मॅक्डॉनेल
मॅक्डॉनेल पूरा नाम डा. आर्थर एंटनी मॅक्डॉनेल। जन्म
11 मई 1854 ई. में मजुफरपुर (बिहार) में । इनके पिता
अलेक्जंडर मॅक्डॉनेल भारतीय सेना के एक उच्च-पदस्थ अधिकारी
थे। शिक्षा, गोटिंगन (जर्मनी) में। इन्होंने तुलनात्मक भाषा-विज्ञान
की द्टि से जर्मन, संस्कृत व चीनी भाषाओं का अध्ययन
किया था । ये, प्रसिद्ध वैयाकरण विलियम्स, बेनफी ( भाषा-
शास्त्री),रॉय एवं मैक्समुलर के शिष्य थे इनका जन्म भारत में,
किंतु शिक्षा-दीक्षा विदेशों में हुई। 1907 ई. में इन्होंने 6-7 मास
के लिये भारत की यात्रा की थी और इसी यात्रा-काल में
इन्होंने भारतीय हस्तलिखित पोथियों पर अनुसंधान किया था।
एम. ए. करने के पश्चात् इन्होंने ऋग्वेद की कात्यायन कृत
सर्वानुक्रमणी का पाठ-शोध कर उस पर प्रबंध लिखा। इसी
पर इन्हें लिप्जिग विश्वविद्यालय से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त
हुई। पश्चात् इनकी नियुक्ति संस्कृत-प्राध्यापक के रूप में
आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुई। इनके ग्रंथों की नामावली
- 1) ऋ्वेद सर्वानुक्रमणिका का "वेदार्थ-दीपिका" सहित
संपादन (1896 ई.), 2) वैदिक-रीडर (1897 ई.), 3)
हिस्ट्री आफ संस्कृत लिटरेचर (1900 ई.), 4) टिप्पणी सहित
बृहद्देवता का संपादन (1904) और 5) वैदिक ग्रामर
(1910 ई.), साथ ही वैदिक इंडेक्स (कीथ के सहयोग से) ।
Comments
Post a Comment