नौकासन

 ✡️नौकासन✡️ - 

स्थिति,,, औधे सोकर।

 (१) दोनों पैर पीछे खींचकर आगे हाथ फैलाकर उठाओ । (हात, पांव जमीन से समान्तर रहे) जरा हिलते रहो।पूर्णस्थिति ।

  (२) हात पांव नीचे उतारो। पूर्वस्थिति । 

  🌸समय,,,३ मिनिट । (यह आसन चित् सोकर भी करने से पचन क्रिया सुधरती है।

🏵️लाभ,,,,पेट, पैर, रीढ़, खींच जाने से ऊंचाई बढ़ती है। पेट पतला होता है। जांधे, घुटने, पेट आदि अवयवों के विकार दूर होते हैं। पचन ठीक होता है।



Comments

Popular posts from this blog

ईशावास्योपनिषद 18 मंत्र

महाकवि दण्डी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व जीवन-चरित-

भर्तृहरि की रचनाएँ