नौकासन
✡️नौकासन✡️ -
स्थिति,,, औधे सोकर।
(१) दोनों पैर पीछे खींचकर आगे हाथ फैलाकर उठाओ । (हात, पांव जमीन से समान्तर रहे) जरा हिलते रहो।पूर्णस्थिति ।
(२) हात पांव नीचे उतारो। पूर्वस्थिति ।
🌸समय,,,३ मिनिट । (यह आसन चित् सोकर भी करने से पचन क्रिया सुधरती है।
🏵️लाभ,,,,पेट, पैर, रीढ़, खींच जाने से ऊंचाई बढ़ती है। पेट पतला होता है। जांधे, घुटने, पेट आदि अवयवों के विकार दूर होते हैं। पचन ठीक होता है।
Comments
Post a Comment