मल्लिनाथ

 मल्लिनाथ - सुप्रसिद्ध पंच महाकाव्यों तथा मेघदूत के टीकाकार

तथा न्यासोद्योत नाम्री शास्त्रीय टीका के लेखक। समय- ई.

की 14 वीं शती। निवासस्थान- कोलाचलम् (जि.-मेदक,

आंध्रप्रदेश) के तेलंग ब्राह्मण । मल्लिनाथ की टीकाएं साहित्यक्षेत्र

में आदर्श मानी जाती हैं। "नामूलं लिख्यते किंचित्

नानपेक्षितमुच्यते" अर्थात् मेरी टीका में निराधार तथा अनेपेक्षित

कुछ भी लिखा नही है- यह इनकी प्रतिज्ञा थी। मल्लिनाथ

की टीकाओं में उनका सर्वकष पांडित्य दिखाई देता है। इनके

पिता का नाम कपर्दी था और राजा सिंगभूपाल ने अपने 16

वें यज्ञ के अवसर पर इनका स्वर्ण-मौक्तिकों से अभिषेक किया था।


Comments

Popular posts from this blog

ईशावास्योपनिषद 18 मंत्र

महाकवि दण्डी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व जीवन-चरित-

भर्तृहरि की रचनाएँ