महेश ठक्कुर

 महेश ठक्कुर अकबर बादशाह के आश्रित । इन्होंने

'सर्व-देश-वृत्तान्त संग्रहः ' की रचना की । यह ग्रंथ 'अकबरनामा'

के नाम से प्रसिद्ध है। महेश ठक्कुर न्यायशास्त्र के विशेषज्ञ

थे। उनके शिष्य रघुनन्दनदास भी प्रखर नैयायिक थे। अकबर

ने इनकी विद्वत्ता से प्रसन्न होकर इन्हें दरभंगा प्रान्त भेंट दिया

परंतु रघुनन्दनदास ने वह भेंट अपने गुरु के चरणों पर समर्पित

की। अभी-अभी तक ठक्कर के वंशज दरभंगा की गद्दी पर थे।



Comments

Popular posts from this blog

ईशावास्योपनिषद 18 मंत्र

महाकवि दण्डी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व जीवन-चरित-

भर्तृहरि की रचनाएँ