महेश ठक्कुर
महेश ठक्कुर अकबर बादशाह के आश्रित । इन्होंने
'सर्व-देश-वृत्तान्त संग्रहः ' की रचना की । यह ग्रंथ 'अकबरनामा'
के नाम से प्रसिद्ध है। महेश ठक्कुर न्यायशास्त्र के विशेषज्ञ
थे। उनके शिष्य रघुनन्दनदास भी प्रखर नैयायिक थे। अकबर
ने इनकी विद्वत्ता से प्रसन्न होकर इन्हें दरभंगा प्रान्त भेंट दिया
परंतु रघुनन्दनदास ने वह भेंट अपने गुरु के चरणों पर समर्पित
की। अभी-अभी तक ठक्कर के वंशज दरभंगा की गद्दी पर थे।
Comments
Post a Comment