महीधर
महीधर ई. 17 वीं शती। शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन
संहिता के भाष्यकार। निवासस्थान- काशी । 'मन्लमहोदधि'
नामक तंत्र श्रंथ और उस पर टीका भी महीधराचार्य ने लिखी।
मन्त्रमहोदधि में जो काल-निर्देश है, उससे महीधरानर्य का
समय निःसंदिग्ध हो जाता है । उवट और माधव इन दोनों
के भाष्य का अभ्यास करते हुए अपने वेददीप नामक यजुर्भाष्य
की रचना महीधर आचार्य ने की । कई विद्वानों के मतानुसार
यह निर्दिष्ट माधव, वेंकट-माधव हैं, सायण-माधव नहीं किन्तु
इस मत का खण्डन भी हो चुका है । महीधराचार्य का
वेददीपभाष्य-उवटाचार्य के माध्यंदिनभाष्य से प्रभावित है। उवट
संक्षेप् के, और महीधर विस्तार के प्रेमी हैं। महीधराचार्य ने
मंत्रों का विनियोग विस्तृत रूप से दिया है।
Comments
Post a Comment