माधव
माधव- आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ 'रोगविनिश्चय' या 'माधवानिदान'
के प्रणेता। समय ई. 7 वीं शती के आसपास। 'माधव-निदान',
आधुनिक युग में रोग निदान. का अत्यंत लोकप्रिय ग्रंथ माना
जाता है।
'निदाने माधवः श्रेष्ठः । इनके पिता निघण्टुकार इंदु हैं।
कविराज गणनाथसेन ने इन्हें बंगाली कहा है। इनके 'माधव-
निदान ग्रंथ की दो टीकाएं प्रसिद्ध हैं और उसके तीन हिंदी
अनुवाद प्राप्त होते हैं।
Comments
Post a Comment