किरातार्जुनीयम् के 100 प्रश्न,, संस्कृत विश्वकोश

  

 किरातार्जुनीयम् 

  किरातार्जुनीयम् भारवि द्वारा रचित महाकाव्य है। इसमें 18 सर्ग है और वीर प्रधानरस है। किरातार्जुनीयम् में कौरवों पर विजय प्राप्ति के लिए अर्जुन का हिमालयपर्वत पर जाकर तपस्या करना, किरातवेशधारी शिव से युद्ध और प्रसन्न हुए भगवान शिव से पाशुपत अस्त्र की प्राप्ति का वर्णन है। किरातार्जुनीयम् के परीक्षोपयोगी 100 प्रश्नों का संग्रह यहां दिया गया है।

1. भारवि का वास्तविक नाम क्या था?

(A) रत्नाकर

(B) श्रीधर

(C) दामोदर ✔

(D) नारायण स्वामी


2. किरातार्जुनीयम् के प्रथमसर्ग में प्रमुख छंद कौनसा हैन्द

(A) मालिनी

(B) वंशस्थ ✔

(C) वसन्ततिलका

(D) पुष्पिताग्रा


3. भारवि का समय विद्वानों ने क्या माना हैन्द

(A) 600 ई. के आसपास ✔

(B) 800 के आसपास

(C) कालिदास के पहले

(D) प्रथम शताब्दी के आसपास


4. कवियों का उत्तरोत्तर सही कालक्रम क्या माना जाता है?

(A) माघ-भारवि-श्रीहर्ष

(B) भास-भारवि-अश्वघोष

(C) भास-माघ-कालिदास

(D) वाल्मीकि-भास-भारवि ✔


5. भारवि के पिता का नाम क्या था?

(A) श्रीधर ✔

(B) महीधर

(C) लक्ष्मीधर

(D) कृष्णधर


6. भारवि की माता कौन थी?

(A) रसिका

(B) सुशीला ✔

(C) सुनीता

(D) सुगीता


7. वनेचर हस्तिनापुर से लौटकर युधिष्ठिर से कहां मिला?

(A) विन्ध्यवन में

(B) नन्दनवन में

(C) विराटवन में

(D) द्वैतवन में ✔


8. वनेचर हस्तिनापुर किस वेष में गया?

(A) राजा के वेष में

(B) ब्रह्मचारी के वेश में ✔

(C) मंत्री के वेष में

(D) किसान के वेश में


9. 'न हि प्रियं प्रवक्तुमिच्छन्ति मृषा हितैषिण:' यह सूक्ति किस ग्रंथ से ली गई है?

(A) शिशुपालवधम् से

(B) किरातार्जुनीयम् से ✔

(C) नैषधीयचरितम् से

(D) रघुवंशम् से


10. 'विनिश्चितार्थामिति वाचमाददे' यह वाक्य किसके लिए प्रयुक्त है?

(A) युधिष्ठिर के लिए

(B) वनेचर के लिए ✔

(C) दुर्योधन के लिए

(D) द्रौपदी के लिए


11. 'निहन्ति दण्डेन स धर्मविप्लवम्' किसके लिए कहा गया है?

(A) दुर्योधन ✔

(B) युधिष्ठिर

(C) वनेचर

(D) द्रौपदी


12. 'प्रवृत्तिसारा: खलु मादृशां गिर:'' कौन किससे कहा रहा है?

(A) वनेचर-द्रौपदी से

(B) वनेचर-युधिष्ठिर से ✔

(C) द्रौपदी-युधिष्ठिर से

(D) इसमें से कोई नहीं


13. 'प्रविश्य हि घ्नन्ति शठास्तंथाविधान्' यहां 'घ्नन्ति' पद में कौनसा धातु है?

(A) घन्

(B) हन् ✔

(C) नन्

(D) नी


14. 'परिभ्रमन्' पद में प्रत्यय क्या है?

(A) शतृ ✔

(B) शानच्

(C) ल्युट्

(D) घञ्


15. 'वनेचर' किस ग्रंथ का पात्र है?

(A) उत्तररामचरितम्

(B) कादम्बरी

(C) शिशुपालवधम्

(D) किरातार्जुनीयम् ✔


16. किरातार्जुनीयम् में संवाद नहीं है?

(A) युधिष्ठिर-व्यास का

(B) वनेचर-युधिष्ठिर का

(C) इन्द्र और अर्जुन का

(D) सिंह और दिलीप का✓


17. भारवि किरातार्जुनीयम् का मड़्गलाचरण किस पद से करते हैं?

(A) 'श्री' से ✔

(B) 'लक्ष्मी' से

(C) 'ॐ' से

(D) 'श्रीकृष्ण' से


18. भीम अपने शरीर पर किसका लेपन करते थे?

(A) कमलरस का

(B) लालचंदन का ✔

(C) पीले चंदन का

(D) सुगन्धित इत्र का


19. किरातार्जुनीयम् में प्रत्यय क्या है?

(A) ढक्

(B) छ ✔

(C) अच्

(D) घ


20. शिशुपालवधम् का उपजीव्य कौनसा है?

(A) महाभारत आदिपर्व

(B) महाभारत सभापर्व ✔

(C) महाभारत वनपर्व

(D) महाभारत शान्तिपर्व


21. अर्थगौरव के लिए क्या प्रसिद्ध हैं?

(A) कालिदास

(B) दण्डी

(C) भारवि ✔

(D) माघ


22. 'न नो ननुन्नो नुन्नोनो नाना नानानना ननु' श्लोक किससे संबंधित है?

(A) भारवि के ​किरातार्जुनयीम् से ✔

(B) माघ के शिशुपालवधम् से

(C) कालिदास के रघुवंशम से

(D) बाल्मीकि के रामायण से


23. किरातार्जुनीयम् के प्रत्येक सर्ग के अंत में कौन-सा शब्द प्रयुक्त हुआ है?

(A) लक्ष्मी: ✔

(B) श्री:

(C) सरस्वती

(D) कुरूणाम्


24. 'आतपत्र' किस कवि की उपाधि है?

(A) माघ

(B) भारवि ✔

(C) कालिदास

(D) श्रीहर्ष


25. पाण्डवों को अज्ञातवास कितने वर्ष करना पड़ा?

(A) दो वर्ष

(B) एक वर्ष ✔

(C) तेरह वर्ष

(D) चौदह वर्ष


26. पाण्डवों ने वनवासकाल में कहां निवास किया?

(A) तुलसीवन में

(B) विन्ध्यवन में

(C) द्वैतवन में ✔

(D) नन्दनवन में


27. किरातार्जुनीयम् के प्रथमसर्ग में किस नारी का उदात्त चरित्र वर्णित है?

(A) कुन्ती का

(B) द्रौपदी का ✔

(C) गान्धारी का

(D) तारा का


28. वनवासकाल में कठोर भूमि में कौन सोते हैं?

(A) अर्जुन-वनेचर

(B) नकुल-सहदेव ✔

(C) युधिष्ठिर-कृष्ण

(D) दुर्योधन-दु:शासन


29. द्रौपद्री की चारित्रिक विशेषता कौनसी नही है?

(A) वीरक्षत्राणी

(B) कुशलराजनीतिज्ञा

(C) तेजस्विनी

(D) कुलटा ✔


30. किरातार्जुनीयम् के दुर्योधन को क्या कहते हैं?

(A) सुयोधन ✔

(B) दु:शासन

(C) ज्येष्ठभ्राता

(D) धनञ्जय


31. 'हितं मनोहारि च दुर्लभं वच:' यह सूक्ति कहां की है?

(A) किरातार्जुनीयम् प्रथमसर्ग की ✔

(B) शिशुपालवधम् प्रथमसर्ग की

(C) रघुवंशममहाकाव्यम् प्रथमसर्ग की

(D) नैषधीयचरितम् प्रथमसर्ग की


32. 'स किं सखा साधु न शास्ति योsधिपम्' इसे किसने कहा?

(A) युधिष्ठिर ने

(B) दुर्योधन ने

(C) वनेचर ने ✔

(D) द्रौपदी ने


33. वनवासकाल में अर्जुन जड़्गल से क्या लाकर युधिष्ठिर को प्रदान करते हैं?

(A) स्वर्ण

(B) चांदी

(C) धन

(D) वल्कलवस्त्र ✔


34. किरातार्जुनीयम् में 'युगलभ्राता' के रूप में क्या वर्णन है?

(A) भीम-अर्जुन

(B) दुर्योधन-दु:शासन

(C) नकुल-सहदेव ✔

(D) वनेचर-युधिष्ठिर


35. वनेचर की बातें सुनने के बाद युधिष्ठिर कहां पहुंचे?

(A) द्रौपदी के पास ✔

(B) व्यास के पास

(C) श्रीकृष्ण के पास

(D) दुर्योधन के पास


36. दुर्योधन की शासनव्यवस्था जानने के लिए हस्तिनापुर किसे भेजा गया था?

(A) वनेचर को ✔

(B) भीम को

(C) नकुल को

(D) किसी को नहीं


37. वनेचर युधिष्ठिर से कहां का समाचार बताता है?

(A) हस्तिनापुर के कर्ण का

(B) इंद्रप्रस्थ के राजा का

(C) हस्तिनापुर के दुर्योधन का ✔

(D) वनाधिराज सिंह का


38. किरातार्जुनीयम् का पात्र कौन नहीं है?

(A) द्रौपदी

(B) युधिष्ठिर

(C) सुयोधन

(D) मुरला ✔


39. 'शमेन सिद्धिं मुनयो न भूभृत:' यह कथन किसका है?

(A) द्रौपदी का ✔

(B) युधिष्ठिर का

(C) वनेचर का

(D) दुर्योधन का


40. 'द्विषां विद्याताया विधातुमिच्छत:' के 'विघाताय' पद में कौनसा धातु है?

(A) घ्रा

(B) हन् ✔

(C) विघ्

(D) घात्


41. 'सहसा विदधीत न क्रियाम्' यह किस कवि का प्रिय श्लोक है?

(A) भारवि ✔

(B) माघ

(C) कालिदास

(D) भवभूति


42. भारवि किसके उपासक थे?

(A) ब्रह्मा

(B) शिव ✔

(C) विष्णु

(D) सूर्य


43. किरातार्जुनीयम् के प्रथम सर्ग के अंतिमश्लोक में कौनसा छंद है?

(A) वंशस्थ

(B) पुष्पिताग्रा

(C) मालिनी ✔

(D) उपेन्द्रवज्रा


44. किरातार्जुनीयम् मड़गलाचरण में कौनसा छंद प्रयुक्त है?

(A) मालिनी

(B) वंशस्थ ✔

(C) पुष्पिताग्रा

(D) रुचिरा


45. भारवि के बाद किसका समय माना जाता है?

(A) कालिदास का

(B) माघ का ✔

(C) व्यास का

(D) भास का


46. भारवि, किसके पूर्ववर्ती कवि माने जाते हैं?

(A) व्यास के

(B) श्रीहर्ष के ✔

(C) कालिदास के

(D) अश्वघोष के


47. किरातार्जुनीयम् का पात्र कौन नहीं है?

(A) भीम

(B) दुर्योधन

(C) वनेचर

(D) रघु ✔


48. किरातार्जुनीयम् का पात्र कौन है?

(A) दुष्यन्त

(B) चारुदत्त

(C) युधिष्ठिर ✔

(D) बाली


49. वनेचर हस्तिनापुर का समाचार जानकर किसके पास आता है?

(A) श्रीकृष्ण के पास

(B) युधिष्ठिर के पास ✔

(C) दुर्योधन के पास

(D) द्रौपदी के पास


50. 'अवन्तिसुन्दरीकथा' के अनुसार भारवि कहां के रहने वाले थे?

(A) दक्षिणभारत के ✔

(B) उत्तरभारत के

(C) मध्यप्रदेश के

(D) पूर्वीभारत के


51. 'वञ्चनीया:' पद में क्या प्रत्यय है

(A) तव्यत्

(B) अनीयर् ✔

(C) ल्यप्

(D) तुमुन्


52. 'शास्ति' में लकार, पुरुष और वचन क्या है?

(A) लट्लकार प्रथम पुरुष एकवचन ✔

(B) लृट्लकार, प्रथम पुरुष एकवचन

(C) लिट् लकार, प्रथमपुरुष, एकवचन

(D) लोट्लकार, प्रथमपुरुष एकवचन


53. 'भवादृशेषु प्रमदाजनोदितं भवत्यधिक्षेप इवानुशासनम्' कौन किससे कहता है?

(A) वनेचर-युधिष्ठिर से

(B) वनेचर-दुर्योधन से

(C) द्रौपदी-युधिष्ठिर से ✔

(D) दुर्वासा-शकुन्तला से


54. 'व्रजन्ति ते मूढधिय: पराभवम्' किसको संबोधित करके कहा गया है?

(A) युधिष्ठिर को ✔

(B) वनेचर को

(C) द्रौपदी को

(D) दुर्योधन को


55. 'भवन्ति मायाविषु ये न मायिन:' किसने किससे कहा?

(A) भीम ने धृतराष्ट्र से

(B) वनेचर ने युधिष्ठिर से

(C) द्रौपदी ने युधिष्ठिर से ✔

(D) वनेचर ने दुर्योधन से


56. 'कृतप्रणामस्य महीं महीभुजे' यहां 'महीभुजे' पद में क्या विभक्ति है?

(A) सप्तमी

(B) चतुर्थी ✔

(C) तृतीया

(D) पञ्चमी


57. भारवि का जन्म स्थान कहां है?

(A) दक्षिणभारत का ज्ञानपुर

(B) दक्षिणभारत का अचलपुर ✔

(C) पूर्वीभारत का सीतापुर

(D) मध्यभारत का शिवपुर


58. किरातार्जुनीयम् में कुशलगुप्तचर के रूप में क्या चित्रित है?

(A) दुर्योधन

(B) युधिष्ठिर

(C) वनचेर ✔

(D) द्रौपदी


59. किरातार्जुनीयमहाकाव्य में कुल श्लोकों की संख्या कितनी हैं?

(A) 1050

(B) 1250

(C) 1030 ✔

(D) 1150


60. भारवि का आश्रयदाता राजा कौन था?

(A) श्रीहर्ष

(B) विक्रमादित्य

(C) पुलकेशिन का भाई विष्णुवर्धन ✔

(D) समुद्रगुप्त


61. 'व्रजन्ति ते मूढधिय: पराभवम्' यह सूक्ति किसकी है?

(A) माघ

(B) दण्डी

(C) भारवि ✔

(D) कालिदास


62. किस महाकाव्य के प्रथम तीन सर्गों को 'पाषाणत्रय' कहा गया है?

(A) रघुवंशम्

(B) किरातार्जुनीयम् ✔

(C) नैषधीयचरितम्

(D) कुमारसम्भवम्


63. किरातार्जुनीयम् के प्रथम सर्ग में कुल कितने श्लोक हैं?

(A) 46 ✔

(B) 48

(C) 45

(D) 49


64. 'बृहत्त्रयी' में कौन-सा ग्रन्थ परिगणित है?

(A) रामायणम्

(B) महाभारतम्

(C) किरातार्जुनीयम् ✔

(D) रघुवंशमहाकाव्यम्


65. द्रौपदी युधिष्ठिर को किसके प्रति उकसाती है?

(A) भीम के प्रति

(B) दुर्योधन के प्रति ✔

(C) वनेचर के प्रति

(D) कर्ण के प्रति


66. भारवि के काव्य में किस अलड़्कार की प्रमुखता है?

(A) रूपक अलंकार

(B) उत्प्रेक्षा अलड़्कार

(C) उपमा अलंकार

(D) चित्रालड़कार ✔


67. किरातार्जुनीयम् का नायक कौन है?

(A) अर्जुन ✔

(B) वनेचर

(C) दुर्योधन

(D) युधिष्ठिर


68. वर्णिलिड़्गीक कौन था?

(A) अर्जुन

(B) वनेचर ✔

(C) दुर्योधन

(D) युधिष्ठिर


69. वनेचर की चारित्रिक विशेषता कौनसी नहीं है?

(A) सच्चा हितैषी

(B) स्पष्टवक्ता

(C) गुणवान्

(D) नीच अहड़्कारी ✔


70. किरातार्जुनीयम् का प्रारंभ किस पद से होता है?

(A) श्रिय: ✔

(B) लक्ष्मी:

(C) वनेचर:

(D) कुरूणाम्


71. 'नयेन जेतुं जगतीं सुयोधन:' यहां 'सुयोधन' पद किसके लिए प्रयुक्त है?

(A) भारवि के लिए

(B) श्रीकृष्ण के लिए

(C) दुर्योधन के लिए ✔

(D) युधिष्ठिर के लिए


72. 'वितन्यते तेन नयेन पौरुषम्' में किसके द्वारा अपने पुरुषार्थों का​ विस्तार किया जा रहा है?

(A) युधिष्ठिर के द्वारा

(B) दुर्योधन के द्वारा ✔

(C) वनेचर के द्वारा

(D) भीम के द्वारा


73. ''क्रियासु युक्तैर्नृप चारचक्षुषो न ...... प्रभवोsनुजीविभि:' रिक्तस्थान में क्या आयेगा?

(A) रक्षणीया:

(B) वञ्चनीया: ✔

(C) प्रेषणीया:

(D) पालनीया:


74. किरातार्जुनीयम् की सूक्ति कौनसी नहीं है?

(A) हितं मनोहारि च दुर्लभं वच:

(B) प्रवृत्तिसारा: खलु मादृशां गिर:

(C) विचित्ररूपा: खलु चित्तवृत्तय:

(D) भव​न्ति नम्रास्तरव: फलोद्गमै: ✔


75. किरातार्जुनीयम् में अर्जुन को शिव से कौन-अस्त्र प्राप्त हुआ था?

(A) पाशुपतास्त्र ✔

(B) आग्नेयास्त्र

(C) वायव्यास्त्र

(D) ब्रह्मास्त्र


76. 'निगूढतत्त्वं नयवर्त्म विद्विषाम्' यह उक्ति किसकी है?

(A) वनवासी यक्ष की

(B) वनेचर की ✔

(C) युधिष्ठिर की

(D) द्रौपदी की


77. किरातार्जुनीयम् के प्रथम सर्ग का आरंभिक वक्ता कौन है?

(A) वनेचर ✔

(B) श्रीकृष्ण

(C) भीम

(D) दुर्योधन


78. वनेचर ने हस्तिनापुर का समाचार किससे कहा?

(A) भीम से

(B) द्रौपदी से

(C) युधिष्ठिर से ✔

(D) अर्जुन से


79. अर्जुन ने किस पर्वत पर तपस्या की?

(A) रैवतक

(B) इन्द्रकील ✔

(C) विन्ध्याचल

(D) चित्रकूट


80. 'किरातश्च अर्जुनश्च' यहां कौन-सा समास है?

(A) द्विगु

(B) द्वन्द्व ✔

(C) तत्पुरुष

(D) बहुव्रीहि


81. बृहत्त्रयी में कौन-सा महाकाव्य नहीं है?

(A) किरातार्जुनीयम्

(B) शिशुपालवधम्

(C) रघुवंशमहाकाव्यम् ✔

(D) नैषधीयचरितम्


82. किरातार्जुनीयम् में कितने सर्ग हैं?

(A) 17

(B) 18 ✔

(C) 19

(D) 20


83. पाण्डव वन में कितने वर्षों तक निवास किया?

(A) 14 वर्ष

(B) 15 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D) 13 वर्ष ✔


84. किरातार्जुनीयम् का कथानक किससे लिया गया है?

(A) महाभारत वनपर्व से ✔

(B) महाभारत आदिपर्व से

(C) महाभारत सभापर्व से

(D) महाभारत भीष्मपर्व से


85. किरातार्जुनीयम् का मुख्य रस क्या है?

(A) वीररस ✔

(B) श्रृंगाररस

(C) भयानक रस

(D) इनमें से कोई नहीं


86. भारवि का प्रिय अलंकार कौनसा है?

(A) उपमा

(B) उत्प्रेक्षा

(C) रूपक

(D) अर्थान्तरन्यास ✔


87. किरातार्जुनीयम् किस विधा का काव्य है?

(A) नाटक

(B) चम्पू

(C) आख्यायिका

(D) महाकाव्य ✔


88. भारवि की कविता पर क्या प्रभाव पड़ा है?

(A) कालिदास का ✔

(B) माघ का

(C) भवभूति का

(D) इनमें से किसी का नहीं


89. भारवि की कुल कितनी रचनायें हैं?

(A) तीन

(B) दो

(C) एक ✔

(D) सात


90. द्वैतवन में युधिष्ठिर के पास कौन आता है?br> (A) दुर्योधन

(B) भीष्म

(C) वनेचर ✔

(D) द्रोणाचार्य


91. 'अतोर्हसि क्षन्तुसाधु साधु वा' में कौन किससे क्षमायाचना कर रहा है?

(A) दुर्योधन युधिष्ठिर से

(B) वनेचर युधिष्ठिर से ✔

(C) अर्जुन किरात से

(D) द्रौपदी युधिष्ठिर से


92. 'न वञ्चनीया: प्रभवोsनुजीविभि:' यह कथन किसका है?

(A) वनेचर का युधिष्ठिर से ✔

(B) द्रौपदी का युधिष्ठिर से

(C) युधिष्ठिर का वनेचर से

(D) सेवक का जनता से


93. 'परिभ्रमंल्लोहितचन्दनोचित:' इसमें द्रौपदी किसकी दुर्दशा का वर्णन करती है?

(A) युधिष्ठिर की

(B) दुर्योधन की

(C) वनेचर की

(D) भीम की ✔


94. 'दुनोति नो कच्चिदयं वृकोदर:' यहां 'वृकोदर:' पद किसके लिए प्रयुक्त है?

(A) युधिष्ठिर के ​लिए

(B) भीम के लिए ✔

(C) दुर्योधन के लिए

(D) वनेचर के लिए


95. किरातार्जुनीयम् में 'किरात' शब्द किसका बोधक है?

(A) भीम का

(B) शिव का ✔

(C) अर्जुन का

(D) दुर्योधन का


96. 'कुरूणामधिप:' का क्या तात्पर्य है?

(A) दुर्योधन ✔

(B) श्रीकृष्ण

(C) अर्जुन

(D) वनेचर


97. किरातार्जुनीयम् किसमें निबद्ध है?

(A) अध्यायों में

(B) सर्गों में ✔

(C) कांडों में

(D) अंकों में


98. किरातार्जुनीयम् (प्रथम सर्ग) में किस पात्र का नाम नहीं आता है?

(A) वनेचर

(B) द्रौपदी

(C) सुयोधन

(D) श्रीकृष्ण ✔


99. 'नारिकेलफलसम्मितं वच:' सूक्ति किस कवि के लिए है?

(A) श्रीहर्ष

(B) माघ

(C) भारवि ✔

(D) दण्डी


100. 'वनेचर:' में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) घञ् प्रत्यय

(B) ट प्रत्यय ✔

(C) अण् प्रत्यय

(D) णिनि प्रत्यय


 

Comments

Popular posts from this blog

ईशावास्योपनिषद 18 मंत्र

महाकवि दण्डी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व जीवन-चरित-

भर्तृहरि की रचनाएँ